दिल्ली। संसद में सुरक्षा की चूक मामले में 8 सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं, अमर्यादित व्यवहार के चलते कांग्रेस के9 सांसदो समेत कुल 14 लोकसभा सांसदो को शीत सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा सीपीआई के भी एक सांसद पर एक्शन हुआ है। अब वे सत्र की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इससे पहले टीएमसी के सांसद भी निलंबित हुए हैं।
इन्हें किया गया सस्पेंड
निलंबित होने वाले कांग्रेस सांसदों में टीएन प्रतापन,हिबी ईडन,एस ज्योतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस के ही मणिकम टैगोर, वीके श्रीकंदन पर भी कार्रवाई की गई हैं। यही नही राज्यसभा में टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी निलंबित किया गया है।
कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर भेजा।।
संसद भवन की सुरक्षा सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस को पटियाला हाउस की कोर्ट से सभी आरोपियों का सात दिन का रिमांड मिल गया है। स्पेशल सेल ने आरोपियों से विस्तृत पूछताछ और अन्य स्थानो पर ले जाने के आधार पर 15 दिन के रिमांड का अनुरोध किया था। कोर्ट ने स्पेशल सेल की तरफ से पेश लोक अभियोजक की दलीलो को सुनने के बाद आरोपित नीलम आजाद,अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी का सात दिन का ही रिमांड दिया है। स्पेशल सेल ने इनके खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम( यूएपीए) और आपराधिक षडयंत्र रचने समेत छह धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस टीम की जांच की जिम्मेदारी सौपी गई हैं।