हापुड़,यूपी। जनपदके खैरपुर खैराबाद स्थित आनंद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड से 130 टीन देसी घी नि:शुल्क अयोध्या में आयोजित होने वाले उत्सव मैं प्रसाद व हवन कुंड में देने के लिए भेजा गया।
आनंद डेरी से यह घी को एडीएम हापुड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आनंदा डेयरी के डायरेक्टर राहुल दीक्षित ने बताया कि आनंदा डेयरी के माध्यम से भगवान राम की सेवा के लिए जो भी उनसे सेवा हो सकती है वो उस सेवा को बढ़चढ़कर करेंगे। यह जो भी आनंद द्वारा नि:शुल्क 130 टीन देशी घी भेंट किया गया है इसका उपयोग अयोध्या में होने वाले हमन कुंड व प्रसाद में उपयोग किया जाएगा।