राजधानी दिल्ली में चुनाव से पहले 20 पिस्टल बरामद।

मध्यप्रदेश से अवैध पिस्टल लाकर दिल्ली 30 हजार में बेची जाती थी, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार।

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल चुनाव से पहले हथियार तस्कर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 सप्लायर को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 पिस्टल बरामद की है। आरोपियों की पहचान नाम रहीम और विशाल उर्फ अतुल के रूप में हुई है। स्पेशल सेल एनआर टीम को एक इनफार्मेशन मिली आर्म्स सिंडिकेट के दो सदस्य दिल्ली बुराड़ी में हथियारो की खेप पहुंचाने आने वाले है। बुराड़ी चौक आउटर रिंग रोड पर ट्रैप लगाया मुखबिर के जरिए शख्स की पहचान की गई। जिसके बाद दो लोगों को मौके से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

रहीम ने बताया कि वो लोग 10 सालों से हथियार तस्करी का काम कर रहे हैं। शेख आजम जो की बैतूल मध्य प्रदेश का रहने वाला है उससे हथियारों की खेप दिल्ली मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाशों को हथियार अच्छे दामों में बेच दिया करते थे। शेख आजम दोनों आर्म्स सप्लायर को एक कंसाइनमेंट पहुंचाने के 10 हजार से 20 हजार रुपए में दिया करता था। पूछताछ में खुलासा किया की आसिफ नाम के युवक को बुराड़ी में पिस्टल देनी थी।