भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 29 नवम्बर को अयोध्या नगर भोपाल निवासी एक फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जल्दी ही पर्दाफाश कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
निर्देश मिलते ही त्वरित कार्यवाही में पुलिस उपायुक्त जोन 2 , एडिश्नल डीसीपी जोंन 2 एवं अन्य के थाना प्रभारी द्वारा थाना आरोपीयों की त्वरित गिरफ्तारी एवं चोरी हुये सामान की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया ।पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना के 3 दिन के भीतर आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों से एक सोने की चैन, एक सोने का हार, एक सोने का मंगल सूत्र व लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, एक जोड चांदी की पायजेव तथा 6 नग चांदी की बिछिया जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रूपये थी जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई ।
गिरफ्तार तीनो आरोपी भोपाल के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले लोग हैं।