3 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक,भैंस, 7000/- रुपये नकद, अवैध असलहा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाडी बरामद।

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर, यूपी। 3 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 भैंस, 7000/- रुपये नकद, अवैध असलहा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाडी बरामद।जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11/12.08.2023 की रात्रि में थाना नरौरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गंगा बैराज के पास से 03 अभियुक्तों को चोरी की एक भैंस, 7000/- रुपये व अवैध असलहा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाडी सहित गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं- 181/23 धारा 411,34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता,राजीव पुत्र नाथा सिंह उर्फ रामनाथ निवासी बुरावली थाना रहरा जनपद अमरोहा।सतीश उर्फ कल्लन पुत्र बाबू सिंह निवासी उपरोक्त

एक बाल अपचारी
बरामदगी,01 भैंस(चोरी की)
02 तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस
7000/- रुपये नकद
01 बुलेरो पिकअप गाडी नं0-यूपी-23टी-2941गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद भैंस को जनपद अलीगढ के थाना छर्रा क्षेत्र से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना छर्रा पर मुअसं 220/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा करीब दो माह पूर्व जनपद अलीगढ के ग्राम धनसारी से एक भैंस चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना छर्रा पर मुअसं 203/23 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तो द्वारा भैंस को पैठ बाजार गजरौला में बेच दिया गया था। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03-08-2023 की रात्रि में जनपद अलीगढ के ग्राम चितकुरा से 02 भैस चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना गंगीरी पर मुअसं- 172/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तो द्वारा भैंस को पैठ बाजार गजरौला में बेच दिया गया था।

अभियुक्त राजीव का आपराधिक इतिहास,मुअसं- 181/23 धारा 411,34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरौरा जनपद नरौरा।मुअसं- 203/23 धारा 380,457 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।,मुअसं- 320/23 धारा 380 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।,मुअसं- 172/23 धारा 379 भादवि थाना गंगीरी जनपद अलीगढ।

अभियुक्त सतीश का आपराधिक इतिहास,मुअसं- 320/23 धारा 380 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।, मुअसं- 172/23 धारा 379 भादवि थाना गंगीरी जनपद अलीगढ।,मुअसं- 181/23 धारा 411,34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरौरा जनपद नरौरा।बाल अपचारी का आपराधिक इतिहास,मुअसं- 181/23 धारा 411,34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरौरा जनपद नरौरा।

मुअसं- 203/23 धारा 380,457 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
मुकदमा अपराध संख्या- 320/23 धारा 380 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
मुअसं- 172/23 धारा 379 भादवि थाना गंगीरी जनपद अलीगढ।

गिरफ्तार करने वाली टीम
अतुल कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना नरौरा।
व0उ0नि0 नरपाल सिंह, उ0नि0 पिंकी कुमार। है0का0 सोनू सिंह, का0 अजीत सिंह, का0 विपिन कुमार, का0 मुकुल कुमार, का0 महेश कुमार, का0 मनोज कुमार।