376 के पीड़िता को मिल रहा सुलह करने के लिये धमकी।

प्रयागराज, यूपी। थाना पुरामुफ्ती के बमरौली गांव के रहने वाली श्रीमला 376 के पीड़िता को लगातार अपराधियों के तरफ से धमकी मिल रही है कि मुकदमा में सुलह कर लो नही तो तुमको जान से मार देंगे।

दरअसल बमरौली निवाशी श्रीमला ने बताया कि 2013 मे असरवली निवाशी बच्चे, अछे, गुडू,जैद, सुरेश श्रीवास्तव आदि लोगो ने मिलकर मेरे साथ ब्लात्कार किये जिसका धूमनगंज थाने में 376,504,506,120 बी आई पीसी  एवं ऐसी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वही पीड़िता ने बताया कि अब मेरे घर पर दबंग सलीम, समशुला, कैफ़ी, अच्छे लोग आकर धमकी दे रहे हैं कि कोर्ट में चलकर सुलह कर लो नही तो तुमको जान से मार देंगे।

वही पीड़िता श्रीमला ने बताया कि हम लोग गरीब है आये दिन हमको ये लोग आकर धमकी देते है कि अगर अपने मुकदमा में सुलह नही करोगी तो तुमको जान से हाथ धोना पड़ेगा। डरी सहमी 376 के पीड़िता न्याय के लिए सरकार से गुहार लगा रही है कि मुझे और मेरे परिवार को बचा लिया जाए नही तो उपरोक्त लोग दबंग किस्म के है कभी भी मेरे साथ कुछ भी कर सकते है।


अब देखना होगा कि किया योगी सरकार में श्रीमला को क्या न्याय मिलेगा या 376 के अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहेंगे।