प्रयागराज,यूपी: नवयुग कन्या महाविद्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर प्रोफेसर सीमा सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।
इसके पश्चात शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा “वर्तमान परिदृश्य में दूरस्थ शिक्षा” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने अपने उद्बोधन में दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सारे विश्वविद्यालय बंद थे तब मुक्त विश्वविद्यालय बहुत अच्छे से कार्य कर रहा था। मुक्त शिक्षा वहां भी पहुंच सकती है जहां पर सामान्य शिक्षा नहीं पहुंच सकती। कहीं पहाड़ पर बैठा हुआ युवक, कहीं समुद्र के किनारे बैठा हुआ व्यक्ति तथा किसी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली महिला हर किसी तक दूरस्थ शिक्षा ने शिक्षा को सुलभ तरीके से पहुंचाया है।
प्रोफेसर सिंह ने बताया कि वर्तमान में यूजीसी ने भी मुक्त विश्वविद्यालय के सभी कोर्स को अपनी मान्यता दे दी है तथा यह भी मान्यता दिया कि अब छात्र एक साथ 2 डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में अब ज्योतिष एवं कर्मकांड के कोर्स का संचालन भी किया जा रहा है। हर कोई इससे लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र खुलने से महिला शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
विशिष्ट वक्ता डॉ किरण लता डंगवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में दूरस्थ शिक्षा इतिहास के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा वर्तमान समय में हर व्यक्ति की पहुंच तक शामिल हो रही है। वर्तमान समय में आईसीटी का प्रयोग दूरस्थ शिक्षा के संदर्भ में किया जा रहा है। दूरस्थ शिक्षा जीवन पर्यंत शिक्षा हेतु महत्वपूर्ण कड़ी है। डॉ डंगवाल ने अन्य तकनीकों जैसे मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज, टू साइड ईमेल, इत्यादि के विषय में जानकारी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्राचार्या ने कहां कि वह अपने सभी छात्राओं को मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करेंगी। प्राचार्या ने मुख्य वक्ता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, विशिष्ट वक्ता डॉ किरण लता डंगवाल अध्ययन केंद्र की समन्वयक श्रीमती ऐश्वर्या सिंह एवं शिक्षा शास्त्र विभाग तथा महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, छात्राओं को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय लखनऊ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ निरांजलि सिन्हा, बीएसएनवी पीजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मंजुल त्रिवेदी, विद्यान्य हिंदू पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार पाल, अध्ययन केंद्र की समन्वयक श्रीमती ऐश्वर्या सिंह, शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह व श्रीमती नीलम यादव तथा महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन श्रीमती ऐश्वर्या सिंह के द्वारा तथा अतिथियों का व्यक्तित्व परिचय श्रीमती नीलम यादव के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष सुनीता सिंह के द्वारा किया गया