NH-19 पर शताब्दी ट्रेवल्स की बस नंबर जीजे 17 जेड 7002 पलटी।

शिवम शुक्ला की रिपोर्ट

औरैया,यूपी। बस पलटने से दर्जनों लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।

घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल औरैया भेजा गया, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से 9 लोगों को कानपुर और सैफई के लिए रेफर किया गया।

मौके पर पुलिस बल मौजूद पुलिस बल व ग्रामीणों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकाला गया, घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की धरना स्थल पर पहुंचे।

जयपुर से कानपुर की और जा रही थी सताब्दी टूरिस्ट बस, घटनास्थल के आसपास के थानों से फोर्स घटनास्थल पर मदद के मौजूद घटनास्थल पर एडिशनल एसपी दिगंबर सिंह कुशवाह, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान मय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद रहे।

घटनास्थल पर अजीत जैन नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा आरटीओ अनिल कुमार सिंह, कानूनगो रणवीर पुष्कर, लेखपाल शशांक गुप्ता सहित काफी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे,कोतवाली औरैया अंतर्गत दीपाली गेस्ट हाउस के पास का मामला।