Prayagraj में क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ इंडिया “CPCI” की बैठक सम्पन्न।

Prayagraj,up: क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ इंडिया की आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय इलाहाबाद कैंब्रिज स्कूल प्रयागराज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नेशनल चेयरमैन डॉ एस के पांडेय ने किया बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

काउंसिल के वर्किंग चेयरमैन (नार्थ जोन) सैयद तारिक हसन जाफरी ने तीन प्रस्ताव रखा 1. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रयागराज स्टेशन पर प्यासे को पानी पिलाया जाए, 2. झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाली महिला लड़कियों को जागरूक करते हुए उन्हें सेनेटरी पैड फ्री वितरण किया जाय, 3.सभी सदस्य पदाधिकारी अपने घर कार्यालय पर अपने नेम प्लेट लगवाएं। तीनों प्रस्ताव पर अनुमोदन नेशनल वर्किंग चेयरमैन सलमान अहमद व नेशनल पी आर ओ तरन्नुम निशा ने किया। बैठक का संचालन सलमान अहमद ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से नेशनल आर टी आई ऑफीसर अतुल रस्तोगी, उंजला नाज, नेशनल डायरेक्टर (वूमेन विंग) कनक बागची, सदस्य मुनेश कुमार, शक्ति गुप्ता आदि मौजूद लोग मौजूद रहे।