वरिष्ठ कर एवं वित्त सलाहाकार डा० पवन जायसवाल एवं उनके एसोसिएट द्वारा तैयार किया गया ई.पोर्टल।
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी। “फिक्स माई टैक्स” पावर्ड बाई “टीम वर्क आज लान्च” किया गया। उपरोक्त ई-पोर्टल हर प्रकार की टैक्स समस्याओं का त्वरित आन लाइन समाधान करेगा। प्रदेश का यह पहला एप है। उक्त बात प्रेस वार्ता के माध्यम से वरिष्ठ कर एवं वित्त सलाहकार डॉ पवन जायसवाल ने बताया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश का पहला टैक्स स्टार्टअप “फिक्स माई टैक्स” पावर्ड बाई “टीम वर्क” है। यू०पी० इन्वेस्टर समिट 2023 में सिंगापुर की प्रमुख आई०टी० कम्पनी इनफो ट्रस्ट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड से करार हुआ है। सिंगापुर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं भारत के प्रमुख दीपक दुबे ने “फिक्स माई टैक्स” एप एवं वेब पेज को भारत में शीघ्र ही लान्च होने वाले प्रोजेक्ट “टीम वर्क” के साथ जोड़ कर इसे देश एवं विदेश के प्रत्येक करदाताओं तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
आयकर एवं जी.एस.टी सिर्फ भारत में ही नही अपितु विदेशों में रहने वाले भारतीय एन.आर.आई करदताओं के लिए नित्य नये नियमों के कारण कठिन प्रतीत होता है। इस ई पोर्टल से आयकर एवं जी.एस.टी से रूबरू होने वाली सभी समस्याओं से करदाताओं को समाधान मिल सकेगा। इस ई.पोर्टल से सेवाओं का न्यूनतम शुल्क दे कर लाभ उठाया जा सकेगा। हालांकि थर्ड जेन्डर, सेनानी, स्टार्टअप, खिलाडियों मीडिया दिव्यांग एवं प्रोफेशनल को विशेष छूट दी गयी है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कंपनी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं संदेश “वरिष्ठ कर एवं वित्त सलाहकार डा पवन जायसवाल द्वारा स्थापित स्टार्टअप “फिक्स माई टैक्स पावर्ड बाई वर्क के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस पोर्टल की शुरुआत जस्टिस उमेश कुमार, डा० अरूण कुमार प्रोफेसर के. के. भूटानी एवं जगदीश कुमार त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के गणमान्य व्यक्तियों के साथ कर साथी कन्सल्टेन्टस, इन्फोदृस्ट सिंगापुर. टीमवर्क एवं साफटवेयर डेवेलेप करने वाली कम्पनी जोकोदो के सदस्य मौजूद थे।