प्रयागराज,यूपी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सहमति से जमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने आज प्रेस वार्ता के दौरान नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। नई कार्यकारिणी मे जिलाध्यक्ष के साथ एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष,15 सचिव एवं अन्य 27 कार्यकारिणी सदस्यों को मिलाकर कुल संख्या 51 रखी गई है।
जिलाध्यक्ष (जमुनापार ) पप्पूलाल निषाद ने बताया है कि नई कार्यकारिणी मे बिन्द /निषाद 7, पटेल 6, यादव 6, मुस्लिम 4, विश्वकर्मा 4, सामान्य 4, आदिवासी 3 सहित अन्य पिछड़े, अनुसूचित समाज एवं महिलाओं को भी नई कार्यकारिणी मे उचित सम्म्मान दिया गया है।यह भी बताया कि शीघ्र ही जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों को चयन करके बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जायेगा। दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की जीत के लिये हर स्तर पर काम शुरू किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार उपाध्यक्ष क्रमशः मो. इसराइल उर्फ़ पप्पू, रणजीत सोनकर, लल्लन सिंहपटेल, जयशंकर भारती, राम निरंजन विश्वकर्मा, कृपा शंकर बिन्द एडवोकेट महासचिव इंजी. जगदीश यादव, कोषाध्यक्ष केशव प्रसाद विश्वकर्मा,सचिव क्रमशः महेन्द्र कुमार, दिनेश कुमारपटेल, छोटे लाल शर्मा, विजय बहादुर सिंह पटेल, विद्याकांत शर्मा , गुलाबकली आदिवासी, रामसिंह पाल, मुरारी यादव, मनोज सिंह, कन्हैया बिन्द, मकसूद आलम, सुरेन्द्र निषाद, अनुज मिश्रा, अतुल बिन्द, मदन मोहन साहू सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य हैं।
जमुनापार की चारों विधानसभा अध्यक्षों की भी घोषणा की गई जिसमे मेजा मे विजय राज यादव करछना मे ननकेश बाबू, बारा (सु.)भागीरथी बिन्द एवं कोरांव (सु.)सोमदत्त पटेल को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।