ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट
बुलन्दशहर,यूपी। मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे बालश्रम उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज दिनांक 13.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू राजेश कुमार द्वारा श्रम विभाग एवं चाइल्ड हेल्प लाइन से समन्वय स्थापित कर थाना गुलावठी क्षेत्र के कस्बा गुलावठी में 18 साल से कम उम्र के 02 बच्चों से बालश्रम कराने के संबंध में श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीआर अनिल द्वारा संबंधित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही कर बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया एवं थाना खुर्जा देहात के गांव अच्छेजाघाट में थाना खुर्जा देहात के पुलिस फोर्स एवं पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा सिंह(प्रशिक्षु) के साथ बालविवाह को रुकवाया गया।
संबंधित नाबालिक लड़की को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेशकराकर काउंसलिंग कराई गई। तथा नाबालिक लड़की का विवाह न करने के संबंध में उसके मां-बाप द्वारा सीडब्ल्यूसी के समक्ष शपथपत्र दिए गए।