राजमिस्त्री की संदिग्ध मौत पर भड़के परिजन,आरोपी का घर घेरकर पथराव, थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल।

दिबियापुर,औरैया(यूपी)। थाना क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में राज मिस्त्री की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने आरोपी का घर घेर लिया, जब पुलिस पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया। पथराव में थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। पथराव में पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर एएसपी, एसडीएम समेत काफी संख्या में आला अधिकारी पहुंच गए। रविवार रात लगभग एक बजे गांव झाबर का पूर्वा निवासी ग्रामीण गांव के एक युवक अनिल कुमार उर्फ बबलू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

मृतक की पत्नी सीमा और परिजनों ने गांव के युवक और साथियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पानी में डूबकर मौत आया था। मृतक के परिजन दो दिन से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच कर करवाई की बात कही थी। इस बीच बुधवार सुबह लगभग दस बजे मृतक के लगभग 50 महिला और पुरुष परिजनों ने फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर स्थित आरोपी का घर घेर लिया। डर के कारण तीन युवक भूतल में घुस गए।

उक्त घटना में चोटिल हुए दिबियापुर थाना प्रभारी आरके शर्मा

सड़क पर पड़ी ईंट की गिट्टी से पथराव शुरू कर दिया। हेड कांस्टेबल रणविजय सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेद्र, कांस्टेबल रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, एसडीएम मनोज कुमार सिंह आदि मौके पर पहुंचे। यहां परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना की सूचना पर डीएम नेहा प्रकाश, एसपी चारु निगम समेत जिले भर के आला अधिकारी दिबियापुर थाने पहुंच गए। घायल थाने के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस कर्मियों का इलाज दिबियापुर सीएचसी में चल रहा है।