NEET 2023 के Result में पाण्डेय क्लासेज के छात्रों ने फिर रचा इतिहास।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज,यूपी। घोषित NEET 2023 के Result में पाण्डेय क्लासेज के छात्रों ने बहुत ही शानदार सफलता अर्जित किया है 72 छात्रों ने 600 के ऊपर अंक अर्जित किया है जिससे संस्थान में दिन भर उत्सव का माहोल रहा छात्र /छात्रों के परिजन भी बड़ी संख्या में कोचिंग पहुँच कर संस्थान के अध्यापक और निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित करते रहे और अपने बच्चों की सफलता पर बहुत खुश रहे।


वही संस्थान के निदेशक ब्रिजेश पाण्डेय ने बताया इस तरह की शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए संस्थान के अध्यापक डॉ. एस. सी. पाण्डेय डॉ. सुमंत सिंह इंजी.आर. के सिंह अलाउदीन डॉ. नीरज पाण्डेय विनय पाण्डेय सहित सभी अध्यापक और कोचिंग के क्लास रूम पैटर्न टेस्ट पैटर्न स्टडी मटेरियल का विशेष योगदान रहा छात्रों के साथ लगातार संस्थान मेहनत कर रहा है जिससे छात्र निरंतर सेलेक्टहो रहे है जिससे संस्थान की कीर्ति लगातार बढ़ रही है। जिन छात्र / छात्राओं ने NEET 2023 में 550 से अधिक अंक प्राप्त किये है उन्हें संस्थान निःशुल्क पढ़ायेगा जो छात्र / छात्रायें बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप की रैंक प्राप्त किये है उन्हें फीस में 50% प्रतिशत की छूट दी जाएगी इस वर्ष NEET 2023 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले कुछ छात्र निम्न है संस्थान इस वर्ष AIRT.S. जुलाई से प्रारंभ करेगा और नए बैच सभी क्लास के प्रारम्भ हो गये हैं।