मुंबई के सनसिटी रेसिडेंसी में प्रतिदिन टीवी के द्वारा एक गौरव सम्मान का आयोजन किया गया।

मुंबई, महाराष्ट्र। मुंबई के सनसिटी रेसिडेंसी में प्रतिदिन टीवी के द्वारा एक गौरव सम्मान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केयर हॉस्पिटल के एवीपी लोकनाथ डैश को सम्मानित किया गया। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आफताब शिवादासानी ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर केयर हॉस्पिटल्स के स्टाफ सहित मुंबई की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थी।

वही प्रतिदिन टीवी की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह की तैयारियां बहुत दिनों से चल रही थी। इसके लिए खास तौर से फिल्म अभिनेता आफताब शिवादासानी से संपर्क किया गया था। जब उन्हें पता चला कि या सम्मान लोकनाथ डैश को दिया जा रहा है तो इसमें शिरकत करने के लिए सहजता से तैयार हो गए। जिस तरह से इस कार्यक्रम में लोगों की मौजूदगी रही उसे देखते हुए कहा जा सकता है किया कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। केयर हॉस्पिटल के एवीपी लोकनाथ डैश इस सम्मान के लिए प्रतिदिन टीवी का आभार व्यक्त किया और साथ ही यकीन दिलाया कि लोगों की सेवा करने के काम में हुआ निरंतर सक्रिय रहेंगे।