✍???? भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल,एमपी। कलेक्टर आशीष सिंह के साथ गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन और आरा मशीन संचालकों की बैठक आयोजित हुई। इसके साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सभी आरा मशीन संचालकों द्वारा सहमति देने के बाद वहां पर आधार भूत को संरचना को बनाने के लिए जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को बोला गया है। उपरोक्त जमीन के संबंध में सभी जानकारी एकत्रित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में आरा मशीन संचालकों ने परवलिया सड़क स्थित रातीबड़ में शिफ्ट होने की सहमति हो चुकी है। सहमति होने के साथ ही शहर के सभी एसडीएम क्षेत्र में संचालित आरा मशीनो को वहां पर शिफ्ट करने की कर्रवाई शुरू होंगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम जमील खान और श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक कार्रवाई जल्दी पूर्ण की जाए और जमीन के संबंध में सबंधित सभी दस्तावेज की कर्रवाई जल्दी पूर्ण करें। चिन्हित जमीन आवंटन के साथ ही उद्योग विभाग के अधिकारी सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सड़क, बिजली, पानी के काम शुरू करेंगे।
बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी और आरा मशीन संचालक, टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।