पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा, 2 लेपटॉप एवं सोने के 5,30,000 के जेवरात जब्त किये।

✍???? भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

भोपाल,एमपी। 7 जून को भोपाल निवासी फरियादी निर्मल जैन ने थाना शाहपुरा भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका छोटा भाई जो चूनाभट्टी मे रहता है 31 जून को तीर्थ यात्रा के लिये परिवार सहित गये है। इसी दौरान उनका सुना मकान देखकर किसी ने उसमें चोरी कर ली है उनकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 126/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

दरअसल भोपाल शहर मे चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने व माल मशरुका बरामद करने के संबंध मे पुलिस के अनुसार पुलिस द्वारा मुखवीर तंत्र विकसित किया गया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में घटना स्थल के आसपास के मकानो एवं रास्तो की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 20 जून को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपक सोसायटी मे चोरी के मामले मे प्राप्त फुटेज मे प्राप्त हुलिये के व्यक्ति कोलार तिराहे पर देखा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत मे लिया गया एवं दोनो का नाम पता पूछा गया एवं चोरी के विषय में सख्ती से पूछताछ की उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया दोनो आरोपियो के कब्जे से 2 लेपटॉप एवं मामले मे चोरी गया सोने के जेवरात बरामद किये गये जिनकी कुल कीमत 5,30,000 रूपये है। वही प्रकरण के दोनों आरोपीयों की गिरफ्तारी की गई एवं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।