मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर हल्दीरामपुर में हुई जनसभा में शामिल हुए ब्रजेश पाठक।

ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट

बलिया,यूपी। यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बिहार में विपक्षी दलों की मीटिंग पर बयान देते हुए कहाकि बैठक हो रही है, लेकिन कोई गम्भीरता नही है। उन्हें देश और चुनाव की चिंता नही है,उन्हें कुर्सी की चिंता है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहाकि बैठक हो रही है,लेकिन नेता तय नही है। बैठक में शादी की बात हो रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि उनकी बैठक का कोई रिजल्ट नही निकलने वाला है ब्रजेश पाठक बलिया जिला अस्पताल में हुई मौतों पर भी बोले।

उन्होंने कहाकि बहुत दुःखद घटना हुई है,लेकिन स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति को लेकर सतर्क है। ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि हर स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चाक चौबंद व्यवस्था की है ब्रजेश पाठक वीर सावरकर को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहाकि वीर सावरकर हमारे पूर्वज है,उनका देश के इतिहास में अहम योगदान है। पूर्ववर्ती सरकारों ने उनका इतिहास हटाकर आक्रमणकारियों का इतिहास पढ़ाया। अब हम वास्तविक इतिहास देश के सामने रख रहे हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बलिया के बेल्थरा रोड में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर हल्दीरामपुर में जनसभा हुई। जिसमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।