रजा लाइब्रेरी में मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, पांडुलिपियों को सराहा।
रामपुर, यूपी। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद रामपुर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुरूप सबसे पहले पसियापुरा स्थित रामपुर कृषक एफपीओ पहुँचे। वहाँ पहुँचकर उन्होंने संवर्धन- अन्न मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार हो रही पोषण किटों के बारे में मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और एफपीओ के प्रेसिडेंट अमित वर्मा से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। किटों के सेवन से बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में होने वाले सुधार और इसमें सम्मिलित होने वाले पोषक तत्वों के बारे में भी उन्होंने जाना। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से एफपीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के विभिन्न तरीकों में एफपीओ से जुड़कर कृषि पद्धति को उन्नत तरीके से आगे बढ़ाने की कवायद काफी महत्वपूर्ण है। एफपीओ द्वारा तैयार सोलर कोल्ड स्टोरेज और चालित सोलर स्टोरेज किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आय में बढ़ोतरी और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में विशेष जोर दिया जा रहा है और रामपुर में जिला प्रशासन की देखरेख में एफपीओ सरकार की मंशा को साकार बनाने की दिशा में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि एफपीओ अपने उत्पादों को मार्केट से लिंक करे ताकि इन उत्पादों की अधिकतम लोगों तक पहुंच हो इससे एफपीओ से जुड़े किसानों की आय में अधिक वृद्धि के साथ ही जरूरत मंद लोगों को इन ऑर्गेनिक उत्पादों के सेवन का भी मौका मिल सकेगा। अमित वर्मा ने बताया कि करीब 42 उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया गया है।
वही मुख्य सचिव ने इस दौरान एफपीओ से जुड़े किसानों को लाभांश भी प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने रामपुर शहर में पनवड़िया में निर्माणाधीन सद्भावना मंडप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण सद्भावना मंडप के अंतर्गत प्रस्तावित इकाइयों के बारे में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत यह बेहद महत्वपूर्ण है कि जिस लक्ष्य के साथ सद्भावना मंडप तैयार हो उसे उसी निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप संचालित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वे स्वयं की देखरेख में कार्य पूर्ण कराकर इसका संचालन प्रारम्भ कराएं। उन्होंने सद्भावना मंडप परिसर में आम का पौधा भी लगाया। रामपुर शहर में ज्वालानगर में तैयार हो रहे प्रदेश के सबसे बड़े पीएम स्वनिधि स्ट्रीट का जायजा लेने के लिए भी मुख्य सचिव पहुँचे।
उन्होंने विधायक शहर आकाश सक्सेना के साथ स्वनिधि स्ट्रीट के प्रत्येक पथ विक्रेता की दुकान पर पहुँचकर उनसे बातचीत की और पीएम स्वनिधि के अंतर्गत ऋण प्राप्त होने की स्थिति के बारे में पूंछा।
उन्होंने पथ विक्रेताओं से स्थायी जगह मिलने के बाद होने वाली सहूलियत के बारे में भी जाना और कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा हर पथ विक्रेता को सशक्त बनाने की दिशा में अत्यंत महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। उन्होंने पथ विक्रेताओं को डिजिटल पेमेंट के बारे में भी प्रोत्साहित किया, डिजिटल पेमेंट से होने वाले लाभ और सहूलियत के बारे में भी उन्होंने पथ विक्रेताओं को बताया तथा शहर विधायक और जिला प्रशासन की इस बेहतरीन पहल को लेकर प्रसन्नता जाहिर की।जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इच्छुक पथ विक्रेताओं को आसानी से ऋण मिले ताकि उन्हें अपना रोजगार बढ़ाने के दौरान कोई दिक्कत न आए।
रजा लाइब्रेरी पहुँचकर उन्होंने मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुंशी प्रेमचंद के विभिन्न चित्रों का अवलोकन किया और लाइब्रेरी में संग्रहित विशिष्ट पांडुलिपियों की विशेषताएं जानी। उन्होंने रजा लाइब्रेरी में संरक्षित अतुलनीय पांडुलिपियों की सराहना की। उन्होंने रजा लाइब्रेरी के निकट स्थित राजकीय आईटीआई भवन और पुरानी लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह और नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।