फिरोजाबाद,यूपी। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर महिला ग्राम प्रधान के साथ मारपीट कर दी गई, इस घटना के विरोध में 50 से अधिक ग्रामीण एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंच गए, जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पूरा मामला फ़िरोज़ाबाद के खैरगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत जरौली के मजरा नगला भवानी की गाटा संख्या 1144 का है। यहां पर गांव के ही खचेर सिंह, बलवीर सिंह पुत्रगण रघुवर दयाल बघेल एवं राहुल बघेल पुत्र खचेर सिंह, निवासी ग्राम नगला भवानी, थाना खैरगढ़, तहसील शिकोहाबाद द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान अरूणा देवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने अवैध निर्माण कराए जाने का विरोध किया आप है की तभी विपक्षी दलों के लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने किसी तरह ग्राम प्रधान को बचाया।
ग्राम प्रधान ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उनके ही जेठ धनप्रसाद को थाने में बैठा लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी मिली भगत का आरोप लगाया। महिला ग्राम प्रधान ने बताया कि 20 अगस्त को हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने अवैध निर्माण रुकवाने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके विपक्षियों के द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। शुक्रवार सुबह महिला ग्राम प्रधान ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने अवैध निर्माण का रूकवाये जाने और विभक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। महिला ग्राम प्रधान ने अपर जिला अधिकारी अभिषेक कुमार को प्रार्थना पत्र दिया है।