मुक्त विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह 26 सितम्बर को।

दीक्षांत समारोह में उपाधि के लिए रजिस्ट्रेशन करायें

प्रयागराज, यूपी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के 26 सितम्बर 2023 को होने वाले 18 वें दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से किया जा रहा है।

दीक्षांत समारोह की पंजीयन एवं वेबसाइट समिति के संयोजक डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सत्र दिसंबर 2022 एवं जून 2023 की परीक्षा की सापेक्ष उत्तीर्ण शिक्षार्थी 25 सितम्बर 2023 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीआरटीओयू डॉट एसी डॉट इन ( www.uprtou.ac.in) के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें। दीक्षांत समारोह में केवल पंजीकृत छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी।