कौशाम्बी, यूपी। यूपी में भूमाफियाओं पर लगाम लगाने में लगी योगी सरकार के मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे ग्राम प्रधान और राजस्व विभाग के कर्मचारी।
दरअसल कौशाम्बी जनपद के ग्राम जलालपुर जवाहरगंज विकास खण्ड नेवादा तहसील चायल के निवासी नन्दलाल साहू ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि गांव में अबैध रूप से मेरे खेत पर कब्जा कर लिया है। वही नन्दलाला ने ग्राम प्रधान दीपिका दिवाकर ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिल कर गांव में ईंट पाथने वाले जमीन को समतलीकरण कराने के नाम पर गलत तरीके से मनरेगा योजना का कार्य दिखा कर सरकारी पैसा निकाल लिए है।
वही पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि दबंग किस्म के प्रधान दीपिका दिवाकर मुझे कई बार मारा पीटा भी है। जिसके डर से में अपने गांव में नही रहता हूं। पीड़ित साहू ने बताया कि ग्राम प्रधान आये दिन धमकी देता है की ज्यादा लिखा पढ़ी और जगह जगह सिकायत करना बंद करदो नही तो तुझे जान से मारदेंगे।
दबंग प्रधान से अपनी जान बचाकर दर दर भटक रहा नन्दलाला साहू के साथ क्या योगी सरकार न्याय करती है या गलत कार्य करने वाले ग्राम प्रधान और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के हौसले बुलंद होते रहेंगे।