झाँसी,यूपी। झांसी कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने भिङत के बाद आग लग गई, इस दौरान ट्रकों में फंसे चालक क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई, हादसा इतना भ्यावह था कि मौके पर खड़े लोगों की रूह कांप गई।
दरअसल यह पूरा मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाङी बाईपास के पास का है, जहां झांसी से कानपुर की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ कानपुर से झांसी की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गया, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दोनों ट्रकों में देखते ही देखते आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फिलहाल सूचना लगते ही SDM और CO मौके पर पहुंचे, लेकिन आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी, झांसी से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक में फंसे चालक, क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिलहाल दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रक में फंसे चालक क्लीनर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई।