प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
बेरुआरबारी, बलिया। क्षेत्र के बनरबगिया मोड़ के पास आधा दर्जन से अधिक गड्ढों को सूर्यपुरा गांव के युवाओ ने शनिवार को श्रमदान कर मिट्टी व गिट्टी से गड्ढों को भरने का काम किया।
युवाओ की इस कार्य को देख क्षेत्र के लोगो ने इसकी खूब सराहना की साथ ही लोगो ने प्रशासन को भी खूब कोषा। इस संबंध में युवा एहसास ए परिवर्तन के अध्यक्ष पंकज सिंह व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया की आय दिन इन गड्ढों के चलते राहगीर लहूलुहान हो रहे है। वही अब दर्जनों परिवारों के सदस्य असमय काल के गाल में समा गये। जिससे कितने लोगो का परिवार ही बिखर गया। जिला प्रशासन से बार बार अनुरोध व शिकायत के बाद भी अब तक उनके कान पर जू तक नहीं रेंगा। जिसके चलते आज हम युवाओ को सड़क के गड्ढे को भरने के लिए ये कदम उठाना पड़ा।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्रमदान करने वालो में राजू कुमार, दिनेश कुमार,धर्मेंद्र कश्यप, विजय शंकर,जय प्रकाश पटेल आदि रहे।