भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, यूपी। आगामी विधानसभा चुनाव तथा त्यौहारों के मद्देनज़र सुरक्षा की दृष्टी से दिनांक 28 सितंबर को थाना कोलार रोड भोपाल मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका सफेद कलर की शर्ट व हल्के काले रंग की जीन्स पेंट पहने 610 क्वाटर के पास हिनोतिया आलम रोड किनारे खडा जिसके पास अवैध देशी कटटा है।
वही सूचना पर थाना प्रभारी कोलार रोड द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना की गई । जो बताये गए स्थान पर उसी हुलिये वाला एक लडका खडा था जिसे पुलिस ने स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा और पूछताछ की तो आरोपी जिसकी उम्र 20 साल निवासी म.न 159 610 क्वाटर हिनोतिया आलम कोलार रोड भोपाल का निवासी था। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे पेंट मे सिल्वर कलर का 12 बोर का पुराना देशी कट्टा फंसा मिला तथा दाहिनी जेब मे दो 12 बोर के जिंदा कारतूस मिले।
आरोपी से देशी कटटा व जिंदा कारतूस रखने के संबंध मे लायंसेंस मांगने पर उसके पास कोई वैध दस्तावेज नही पाए गए। आरोपी से एक देशी कट्टा 12 व 2 जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजिबद्ध कर गिरफ्तार कर अप.क्रमांक 817/23 धारा 25ए/27 आर्म्स एक्ट के तहत विवेचना मे लिया गया। आरोपी से जप्त फायर आर्म्स के संबंध मे पूछताछ जारी है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे मारपीट आदि के अपराध दर्ज है।