स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक।

Prayagraj,up: स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत नागवासुकी मंदिर दारागंज पर जन जागरूकता और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला गंगा समिति ,गंगा टास्क फोर्स, नगर निगम, भारतीय वन्य जीव संस्थान प्रयागराज के अधिकारी व कार्यक्रताओ द्वारा गंगा तट पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम मे प्रभागीय निदेशक महावीर कौजालगी, लेफ्टेनंट कर्नल सुशील गुहानी, जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, जोनल अधिकारी संजय ममगाई ,उप निदेशक संगीता, उप निदेशक कुंज मोहन वर्मा, उप निदेशक एस पी राम कृष्णा ,कृष्णा कुमार मौर्य जेआरएफ श्वेता आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम में महावीर कौजलगी ने कहा स्वच्छता के प्रति यह एक अच्छा सराहनीय कदम है। प्रकृति में संतुलन और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है।

लेफ्टेनंट कर्नल सुशील गुहानी साफ-सफाई के लिए सभी को प्रेरित किया। संजय मुमगोई ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता के कार्यों पर चर्चा करी। जिला परियोजना अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किया की गंगा घाट में कूड़ा व प्लास्टिक बैग का प्रयोग ना करें। अंत में सभी को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई और नदी को प्रदूषण मुक्त कराने हेतु सभी प्रेरित किया।

गंगा तट से पालीथीन कचरा, पुराने माला-फूल, तस्वीरों को निकालकर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के टीम ,नगर निगम , भारतीय वन्यजीव संस्थान टीम मौजूद रही।