इंदौर, एमपी। सँस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति एवं दाँतोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड द्वारा विधानसभा – 2 वार्ड नंबर 26 में विधायक रमेश मेंदोला पार्षद ऐंवम संतोष जी चोखण्डे कपिल पाठक संग समस्थ टीम,द्वारा श्रमदान कर मनाया गया स्वच्छता अभियान इस कार्यक्रम में विधायक आदरणीय रमेश मेंदोला ने स्वच्छता शपत लेते हुए स्वयं सफाई कर लोगों को दी स्वच्छ वातावरण रखने की प्रेरणा। सफाई करते वक्त कचरे में भगवान के पोस्टर देख विधायक रमेश मेंदोला ने आदर पूर्वक टीम को खंडित फ्रेम देकर विसर्जन करने को कहा।
विधायक ने स्वच्छता अभियान में उपस्थित सभी लोगों को कहा अगर हम अपने घर के पास सफाई नहीं कर सकते तो कचरे को नगर निगम की गाड़ी में डालने का प्रयास तो कर ही सकतें हैं।
इस श्रम दान स्वच्छता अभियान में सँस्था से शालिनी रमानी,नीतू यादव,प्रियंका परिहार,यश जोशी,विपुल चौरसिया, श्रमिक विभाग से चंद्रशेखर ,मनोज बुकोलिया,कमल किशोर सिद्धवानी,सूरज बालोटिया ने सहयोग कर अभियान को सफल बनाया,यह आयोजन श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षत्रीय निर्देशक अरविंद धुर्वे एवं प्रभारी जगदीप सिंह जी के सानिध्य में संम्पन हुआ।