उप मुख्य यातायात प्रबन्धक टूंडला के दिशा निर्देशन में चोला में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान आम जन में टिकट लेने की मची होड़।

Prayagraj,up: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में आज चोला स्टेशन स्पेशल पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे चोला स्टेशन पर निम्न गाड़ियों को चेक किया गया:_ 04091,04931,04415,04417,04183,04937,04288 जिसमे कुल केस 606 बनाए गए जिससे 213010 रुपए रेल राजस्व प्राप्त हुआ। साथ ही चोला स्टेशन पर कल की आय की तुलना में 58 % बढ़ोतरी हुई व यात्री संख्या में 44% बढ़ोतरी हुई।

टिकट लेने के लिए लगी लाइन

उक्त चेकिंग प्रोग्राम में वाणिज्य निरीक्षक अलीगढ़/ पश्चिम , वाणिज्य निरीक्षक/ खुर्जा ,वाणिज्य निरीक्षक अलीगढ़/ पूर्व, वाणिज्य निरीक्षक/ टुंडला , मुख्य खानपान निरीक्षक टुंडला ,डबलू एम आई टुंडला, टी आई खुर्जा , एसएस चोला ,32 टिकट चेकिंग स्टाफ, 09 आरपीएफ स्टाफ जी आर पी 07 स्टाफ व सिविल पुलिस 09 स्टाफ उपस्थित रहे।


इस संबंध में यह भी अवगत कराना है कि जिस चोला स्टेशन पर केवल 800 टिकट की बिक्री थी वहां आज टिकट विंडो पर टिकट लेने के लिए अत्यधिक भीड़ हो गई। इसका असर यह हुआ कि अलीगढ़ खुर्जा खंड के कई स्टेशन पर टिकट सेल में बढ़ोतरी हुई व बिना टिकट यात्रियों को संदेश भी पहुंचा की अब बिना टिकट यात्रा नहीं।

उप मुख्य यातायात प्रबंधक टुंडला ने बताया कि अब नियमित रूप में ऐसे स्टेशन/खंड जहां टिकट सेल में गिरावट हो रही है, उनपर ऐसे ही नियमित चेकिंग अभियान आयोजित किए जाएंगे।