भदोही में भूत भगाने के बहाने लड़की से ओझा ने किया बलात्कार।

भदोही,यूपी। कोइरौना थाना क्षेत्र में मिर्जापुर जिले की युवती संग झाड़ फूंक करने वाले 55 वर्षीय ओझा (तांत्रिक) द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर रेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर कोइरौना क्षेत्र निवासी आरोपी मोतीलाल को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है। आरोप है कि बीते दो दिन पूर्व अपने क्षेत्र में ही पीड़िता को बुलाकर रात में भूत भगाने के नाम पर बरगलाकर ओझा ने उसके साथ रेप किया।

कोइरौना थाना के कलिंजरा निवासी 55 वर्षीय तांत्रिक द्वारा झाड़ फूंक के बहाने रात्रि में युवती संग दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। मिर्जापुर की पीड़ित युवती के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ओझा की गिरफ्तारी कर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली लड़की का कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। बीते गुरुवार को मोतीलाल मिर्जापुर के तरफ से आ रहा था। और पीड़िता के घर अचानक रूका और परिजनों से अपने को ओझा बताकर बातचीत करने लगा। इस पर लड़की की मां ने कहा कि भैया मेरी लड़की की तबियत कुछ दिनों से खराब है, इसका भी झाड़ फूंक कर दें। इस पर मोतीलाल ने घर में बैठकर ओझाई किया और कहा कि आपके घर के बाहरी कोने पर कुछ गाड़ा गया है। फावड़े से खुदाई कराया तो जमीन के अंदर से एक लोटा निकला, जिसमें हड्डी और राख भरा हुआ था।

वही ओझा मोतीलाल ने कहा कि लड़की के ऊपर बाधा किया गया है। चलो मेरे साथ इसका तुरंत उपचार करना पड़ेगा। इस पर लड़की का पिता और लड़की दोनों मोतीलाल के बाइक पर बैठ गये और मोतीलाल दोनों को लेकर भदोही के जंगीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ दरवांसी गांव के सिवान में रात लगभग 9 बजे पहुंचा। उसके बाद ओझा ने युवती के  पिता को बोला कि तुम यहीं बैठो कुछ दूर पर एक पीपल का पेड़ है, वहीं बिटिया का भूत उतारकर आ रहा हूं। इसके बाद सूर्यभानपुर सोसायटी के पीछे झाड़ी में युवती संग उसने दुष्कर्म किया। देर होने पर शंका वश पिता ने कुछ युवकों के सहयोग से पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर कोइरौना पुलिस ने पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया। तब तक मोतीलाल लड़की को लेकर पहुंच गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376, 366, 506 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मेडिकल व अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।