भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 19 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 149-बैरसिया के लिये 2 नामांकन पत्र, 150-भोपाल उत्तर के लिये 5 नामांकन पत्र, 151-नरेला के लिये 2 नामांकन पत्र, 152-भोपाल दक्षिण-पश्चिम के लिये 1 नामांकन पत्र, 153-भोपाल मध्य के लिये 4 नामांकन पत्र, 154-गोविंदपुरा विधानसभा के लिये 3 नामांकन पत्र एवं 155-हुज़ूर विधानसभा के लिये 2 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होने के बाद से नामांकन प्राप्त किये जा रहे हैं। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 सोमवार तक प्राप्त किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक प्रत्याशी 2 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। चतुर्थ शनिवार 28 एवं रविवार 29 अक्टूबर शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन पत्र नहीं लिये जायेंगे।
नामांकन पत्र प्रातः11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। अब इच्छुक प्रत्याशियों के बाद 30 अक्टूबर का दिन ही नामांकन पत्र जमा करने के लिए शेष है। अधिसूचना के अनुसार आवश्यक हुआ तो 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा।