रामपुर पुलिस ने पिता पुत्र की जोड़ी जय वीरू का किया द एंड।

नैनीताल बरेली के चोरों को पहुंचाया दोनों को जेल की सलाखों के पीछे, एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

रामपुर,यूपी। रामपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने एक बड़ा खुलासा कर पिता पुत्र की जोड़ी जय वीरू का द एंड कर दिया है। बीती 10 अक्टूबर को पुलिस ने पुत्र को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था और पिता की पुलिस को तलाश थी , उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

खास बात यह है की रामपुर में विगत दिनों चोरी और ठगी की दो घटनाएं हुई थी जो पुलिस के लिए सर दर्द बन चुकी थी। रामपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने टीम में सीओ सिटी को गठित किया था , बाद में सीओ सिटी और थाना सिविल लाइन पुलिस ठगी और चोरी करने वालों की तलाश में जुड गई, और बाद में पुलिस को पता चला पिता पुत्र की दोनों की जय वीरू की जोड़ी है। पुलिस पुत्र अभियुक्त विवेक शर्मा निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली के नजदीक पहुंच गई और पकड़ लिया। उसने पुलिस पूछताछ में बड़े-बड़े खुलासे किए थे।

वही आज एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा पुत्र संपूर्णानंद शर्मा उर्फ पूरन लाल निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली हाल निवासी मोहल्ला गायत्री नगर पीरुमदारा थाना रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त अंतर राज्य गिरोह के सदस्य हैं जिनके द्वारा उत्तराखंड के देहरादून जनपद के थाना पटेल नगर बसंत विहार क्लेमनटाउन और जनपद उधम सिंह नगर के थाना काशीपुर उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ बरेली मुरादाबाद संभल रामपुर में भी ठगी कर चोरी घटना की है इस अभियुक्त द्वारा वर्ष 2017 में पुलिस का दरोगा बनाकर एक सुनहार के यहां से ठगी कर करीब 17 सोने की अंगूठियां भी चोरी की थी।