बेटी काम से लेट आई तो पिता ने दुकान मालिक पर कृपाण से किया हमला।

गाजियाबाद, यूपी। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में मोबाइल की दुकान चलाने वाले बंटी ठाकुर पर शुक्रवार को रात 10:00 बजे सरदार मलकीत सिंह ने अपनी कृपाण से हमला कर दिया था। बंटी ठाकुर साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डबास रोड पर दुर्गेश मोबाइल सेंटर के नाम से मोबाइल की दुकान चलाता है। आरोपी मलकीत सिंह की बेटी बंटी ठाकुर के यहां दुकान पर काम करती है। 

वारदात के एक दिन बाद आरोपी पिता गिरफ्तार

शुक्रवार को जब इसकी बेटी तय समय से घर लेट आई तो मलकीत आग बबूला होकर दुकान पर पहुंच गया। बंटी ठाकुर के भाई सचिन ने बताया कि पहले दोनों में विवाद हुआ और उसके बाद मलकीत ने अपने पास रखी कृपाण से बंटी पर हमला कर दिया। घायल बंटी को परिजन पहले मोहन नगर के नरेंद्र मोहन अस्पताल में ले गए फिर वहां से मैक्स वैशाली रेफर कर दिया गया। सचिन ने बताया कि मलकीत अपनी बेटी के लेट आने से इतना नाराज था कि उसने उनकी एक दलील नहीं सुनी और अचानक से हमला कर दिया। हमला करने के बाद मलकीत वहां से फरार हो गया।

वही पुलिस ने बताया कि सचिन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था और शनिवार को मलकीत को गिरफ्तार कर लिया है मलकीत ने जिस कृपाण से हमला किया था उसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मलकीत को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मलकीत दिल्ली के गुरुद्वारे में तबला बजाने का काम करता है। वही घायल बंटी ठाकुर घर आ गया है और उसकी हालत स्थिर है।