‘’कौन बनेगा वोटर नम्बर 1’’में विजेताओं को दिये गये आकर्षक उपहार कलेक्टर ने हॉट सीट पर बैठे मतदाताओं से पूछे सवाल।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल,एमपी। ज़िले में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत एक नई पहल करते हुए ‘’कौन बनेगा वोटर नम्बर 1’’ क्विज कार्यक्रम डीबी मॉल में आयोजित किया गया । मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने हॉट सीट पर बैठे मतदाताओं से निर्वाचन से संबधित प्रश्न पूछे एवं सही उत्तर देने वालों को आकर्षक उपहार भी दिये गये।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल स्वीप ऋतुराज सिंह ने भी मतदाताओं से निर्वाचन से संबंधित प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाना एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित करना है।कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जनजागरूकता लाकर भोपाल के मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है।