प्रयागराज, यूपी। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली के शुभ अवसर पर दिनांक ,12/12/2023 को रात्रि 9:00 बजे 1001 दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी करेली दुर्गा पूजा पार्क नई पानी की टंकी में रखा गया है। दीप उत्सव के कार्यक्रम में करेली निवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं पूर्वजों से प्राप्त प्रकाश की पूजा का पावन पर्व दीपावली हमारी संस्कृति है एवं समृद्धि का आह्वान है घरों में दीपावली के दिन मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं एवं अपना आशीर्वाद प्रदान करके वह सुख समृद्धि मैं बढ़ोतरी करती हैं सामूहिक दीप जलाकार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दिया।
इस कार्यक्रम में शामिल ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव (बच्चा ) मोहम्मद अकरम, (शगुन )अंशु श्रीवास्तव , कुसुम ,जितेंद्र ,देवेंद्र ,सहाय मौर्य , उर्मिला वर्मा सौरभ खन्ना ,सुबोध श्रीवास्तव अभिषेक वर्मा, सौरभ कपूर, आभा जायसवाल ,ममता तनेजा ,स्मृति श्रीवास्तव ,आनंद गुप्ता ,अजय, अखिलेश श्रीवास्तव ,नवीन बाजपेई , उत्कर्ष ,संजीव चावला आदि शामिल थे।