केंद्र व राज्य सरकार की जनहित से सम्बन्धित योजनाओं को पूरा करने में अधिकारी तेजी लायें- डॉ संगम मिश्र।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


मेजा,प्रयागराज, यूपी। यमुनापार की जनता की सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। मैं नेता नही आपके परिवार का सदस्य बनकर सेवा करने आया हूं। हर घर नल योजना पर अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। घर-घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने की सरकार की मंशा पर कोई प्रश्न चिन्ह न लगे। विद्युत निर्वाध गति से गांव गरीब किसानों तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए जले हुए ट्रांसफार्मर एवं टूटे हुए तारों को दुरुस्त किया जाए। उक्त बातें वरिष्ट भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ. संगम मिश्र ने मेजा विधानसभा के ग्राम कोना, भतौती एवं सिरखिड़ी में जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किया।


डॉ संगम मिश्र ने कौवा से धधुवा मार्ग जिस पर धरी, बरांव, लालपुर,पठान के पूरा कंचनवा, नचकोल के पूरा,राम के पूरा, आदि कई गांव पढ़ते हैं। यह मार्ग पैदल चलने लायक तक नहीं रह गया है। लाखों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीमार,महिला,बच्चों को यात्रा करने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। डॉ संगम मिश्र ने क्षेत्र की जनता से कहा कि यदि आप लोग हमें सेवा का मौका देते हैं तो मैं सबसे पहले यही सड़क बनवाऊंगा। इस सड़क को तत्काल बनाया जाना जनहित में बहुत आवश्यक है। भाजपा सरकार द्वारा चल रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उज्वला योजना के तहत बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को फ्री में गैस सिलेंडर बांटे गए हैं। जिसका सबसे बड़ा फायदा उन गरीब माताओं बहनों को हुआ,जो धुएं में खाना बनाने को मजबूर थीं।

डॉ संगम मिश्र ने आगे कहा कि मोदी सरकार ही एक मात्र ऐसी सरकार है, जो गरीबों और वंचित लोगों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं कोरॉना काल से अब तक लागू किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे जनधन, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, उज्जवला समेत अन्य लाभकारी योजनाएं चलया है। यह जानकारी शंकर देव त्रिपाठी एडवोकेट ने दी है।

इस मौके पर सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल प्रयागराज के डायरेक्टर एस.के. त्रिपाठी, प्रधान शिव कुमार शुक्ल, अमरेश मिश्र, विकास पांडेय, रंजय तिवारी, राज कुमार, घनश्याम मिश्र, प्रेम शंकर आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।