झांसी शहर के गांधी रोड पर ककईया ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम पर यूपी जीएसटी की टीम ने छापा मारा।

झाँसी,यूपी। झांसी शहर के गांधी रोड पर ककईया ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम पर यूपी जीएसटी की टीम ने छापा मारा। जीएसटी विभाग की चार टीमों ने पान मसाला और सिगरेट की खरीद बिक्री की एक फर्म की कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक फर्म ने इस साल का कोई भी रिटर्न दाखिल नहीं किया गया। इसलिए जीएसटी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी कमिश्नर जीएसटी पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि पान मसाला और सिगरेट की खरीद बिक्री की एक फर्म है उनके द्वारा इस वर्ष का कोई भी रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है। इस आधार पर दुकान और गोदाम में रखा सामान की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि झांसी में बहुत से व्यापारी जीएसटी के नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे हैं। और शहर का जो सर्वे कराया गया उसमें यह निकलकर आया कि व्यापारी ग्राहक को बिल जारी नहीं कर रहा हैै। वहीं व्यापारी के ऑफिस और दुकान से कारोबार से जुड़े प्रपत्र जब्त कर माल को सील किया गया है।