औरैया(यूपी)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में ककोर स्थित तिरंगा मैदान में कुल 268 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बधे। उक्त अवसर पर 262 जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज से तथा 6 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इन जोड़ों ने अपने-अपने जीवनसाथी को चुनकर आगे सुखमय जीवन व्यतीत करने का रास्ता ढूंढा है जो अपने सुखमय जीवन को साथ रहकर व्यतीत करेंगे। उन्होंने नव दांपत्य को वस्त्र आदि देते हुए शुभकामनाएं दी।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमल दोहरे ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की धूमधाम से शादी करने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं।
जिससे उनको यह महसूस न हो कि वह गरीब है इसलिए उनको शादी में समस्या होगी। । सरकार द्वारा शादी के दौरान रुपये 35000 कन्या के बैंक खाते में जमा किया जाता है रुपये 10000 की पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन तथा रुपये 6000 अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया जाता है।उक्त अवसर पर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र,सहित खंड विकास अधिकारी व शादी के जोड़ों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।