सात जन्मों की कसम खाने वाले पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की नृशंस हत्या।
महोबा,यूपी। महोबा में रिश्तो के कत्ल का एक मामला सामने आया है। जहां सात जन्मों की कसम खाने वाले पति ने अपने ही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वही इस वारदात से ग्रामीण इलाके में हड़कंप मच गया तो वहीं परिवार में मातम है। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी पति मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और हत्या आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।
हत्यारा पति अपनी ही पत्नी पर करता था शक
दरअसल आपको बता दे कि दिल दहला देने वाली है यह वारदात जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रिवई गांव की है। जहां रहने वाली 45 वर्षीय कौशल्या श्रीवास की उसके ही पति पप्पू श्रीवास ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी ही पत्नी पर शक करता था जिसके चलते दोनों के बीच घरेलू कलह के कारण 15 दिनों से विवाद चल रहा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह विवाद हत्या की बड़ी वजह बन जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पशु बाड़े में दिनदहाड़े काम करने के दौरान अक्रोशित पति ने पास में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर पत्नी को लहूलुहान का डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शक कि सुई ने लेली पत्नी की जान
जिस पति ने उसके साथ सात जन्मों की कसमें खाई थी उसने शक के चलते अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम सहित चरखारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां खून से लथपथ शव पड़ा मिला। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जबकि वारदात को अंजाम देकर फरार हुए पति की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है। मृतिका का 17 वर्षीय पुत्र सुजान बताता है कि मां और पिता के बीच घरेलू कलह को लेकर 15 दिनों से विवाद चल रहा था मगर किसी को नही पता था कि ये विवाद हत्या का रूप धारण कर लेगा। वारदात के समय पुत्र सुजान, दीपू और पुत्री रक्षा स्कूल गए हुए थे तभी इस वारदात को अंजाम दिया हुआ। इस हत्या से परिजन और बच्चे सदमे में है।
पुलिस जुटी हत्यारे पति के खोज में
वही इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते है कि पति ने शक के चलते अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।