रामपुर,यूपी। रामपुर में पुलिस ने सुरागरसी करते हुए एनकाउंटर में शातिर इनामी बदमाश को दबोच लिया। पुलिस नाबालिग के किडनैप और रेप में 10 हजार के इनामी शातिर बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद हुआ है। दोनों घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए लाया भर्ती करा दिया गया है।
इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि थाना टांडा में एक 10 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त वांछित चल रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने दो टीमों का गठन किया था वह दोनों टीमें लगातार अपराधी की तलाश में थी कल अपराधी की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर दोनों टीमों ने अपराधी की घेराबंदी की जिसमें अपराधी ने पुलिस पर जानलेवा फायर किया पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है उसका इलाज कराया जा रहा है एक पुलिस आरक्षी भी घायल हुआ है उसका भी इलाज कराया जा रहा है उसका भी इलाज कराया जा रहा है दोनो की हालत खतरे से बाहर है विस्तृत पूछताछ की जा रही है जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।