जेई की तुगलकी कार्यवाही से प्रताड़ना झेल रहे लोग, गांव में शाम होते ही छा जाता है अंधेरा
मथुरा, यूपी। मामला गोवर्धन के गांव अडींग स्थित रंगपुरा का है, यहां बकाया वसूली के उच्च अधिकारियों के निर्देशों के चलते पिछले एक माह से गांव रंगपुरा की विद्युत आपूर्ति काट दी गई है। यहां करीब 300 लोगों की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है, विभाग की इस प्रक्रिया से वह उपभोक्ता भी खासे परेशान है जो अपना बिल भर चुके हैं और लगातार भर रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
दरअसल ग्राम पंचायत अडींग के गांव रंगपुरा की विद्युत आपूर्ति विभागीय कर्मचारियों ने पिछले चार दिन से काट दी है, इससे गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है जिससे ग्रामीण खासे परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि जेई की यह तुगलकी कार्यवाही है, इस प्रक्रिया में वह लोग भी प्रताड़ना झेल रहे हैं जो अपना बिल भर चुके हैं। वही ग्रामीणों ने कहा कि बिजली काट दिए जाने से गांव में सर्दियों की रात में चोरी की घटना का भय बना रहता है।
हालांकि गांव के ही रहने वाले फ़ौरन सिंह और सहाब सिंह कहते हैं कि उनका बिजली बिल बकाया नहीं है वे समय पर बिजली बिल जमा करते हैं इसके बावजूद उनके घर का बिजली भी काट दी गई है। उनका कहना है कि गेहू के साथ घुन पीसने वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही है। यहाँ अचानक बिजली विभाग के लोग आए और पूरे गांव की बिजली काट दी। जब हमने जेई को फोन किया तो कहा गया कि गांव का बिजली बिल बाकी है।