ककोर,औरैया(यूपी)। एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 64 वां ज्ञापन जिला मुख्यालय ककोर पर डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र जी को सौंपा गया, ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा।
महेश पांडे ने थाना दिबियापुर में एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग के संबंध में बताया कि दिबियापुर कस्बे के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक, कल्याण समिति के संरक्षक/ संस्थापक हरी कुमार पालीवाल जिनकी उम्र 81 वर्ष है उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,भारतीय जनता पार्टी तथा विद्या भारती को कस्बे में स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका अदा की है उनके खिलाफ भी भाजपा की नेता द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है आज ज्ञापन देते समय, महेश पांडे , रामनाथ त्रिपाठी, राम महेश चौबे, रामकृपाल दीक्षित, राम रतन पाल, सुधीर त्रिपाठी, सुरेश चंद्र, सुरेश कुमार राजपूत, रविंद्र प्रताप सिंह, गौर प्रवीण पालीवाल, आदेश कुमार त्रिपाठी, हरि कुमार पालीवाल, सुरेश चंद्र प्रजापति, गंगा चरण, सविता, शिव शरण शर्मा, श्याम मुरारी त्रिपाठी, अनुराग मिश्रा, राकेश कुमार दुबे, ओमवीर सिंह यादव, सुरेश चंद तिवारी,हुकुम सिंह कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।