नगर में आज “ज्ञान कुंभ” थीम पर सज रही किताबों की दुनिया।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज,यूपी। एंग्लो बंगाली इण्टर कॉलेज में होने वाले दस दिवसीय पुस्तक मेला सजना शुरू हो गया है। 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलने वाले पुस्तक मेला में कई शहरों से प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता ने अपना डेरा जमा लिया है और पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तकें सजाना शुरू कर दिया है।

22 दिसम्बर 2023 को इस पुस्तक मेले का उदघाटन माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह और प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जु भइया) यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अविनाश कुमार श्रीवास्तव शाम 5 बजे करेंगे। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम, सिविल लाइन्स व्यापार मंडल और रक्तसंकल्प के सहयोग से फ़ोर्स वन और अग्रवाल सर्व शिक्षा एजुकेशनल ट्रस्ट मिलकर इस पुस्तक मेले का आयोजन कर रहे है।

पुस्तक मेले में फ़ूड स्टाल और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। पुस्तक प्रेमियों को हर उम्र और हर वर्ग के लिए पुस्तकों का विशाल संग्रह देखने को मिलेगा।

पुस्तक प्रेमियों के लिए मेले में विभिन्न प्रकार की प्रमुख प्रकाशकों से कम से कम 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। लगभग 80 प्रमुख प्रकाशनें पुस्तक मेले में अपनी दुकानें प्रदर्शित करेंगीं।