विद्युत परिचालन विभाग बना चैंपियनब और वाणिज्य विभाग रहा उपविजेता
Prayagraj,up: प्रयागराज मण्डल के खेलकूद संघ द्वारा अन्तर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23.12.2023 से 28.12.2023 तक डीएसए ग्राउन्ड, प्रयागराज में किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मण्डल की 09 टीमों (यात्रिक, कार्मिक, वाणिज्य, परिचालन, टीआरडी, विद्युत परिचालन, मेडिकल, एस एंड टी एवं आरपीएफ) ने भागीदारी की। आज दिनांक 28.12.2023 को खेले गये रोमांचक फाइनल फ़ुटबाल मैच में में आर एस ओ टीम (विद्युत परिचालन विभाग) ने वाणिज्य विभाग की टीम को 1-0 शिकस्त दी।
इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच आर एस ओ टीम (विद्युत परिचालन विभाग) के वीरेन्द्र वर्मा और मैन ऑफ द सीरीज वाणिज्य विभाग के मनीष कुमार और बेस्ट स्कोरर चिकित्सा विभाग के शाहनवाज रहे। इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) नवीन प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों एवं आयोजक मण्डल को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखते हैं और यह शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और हमें ऊर्जा से भर देता है।
इस अवसर पर खेलकूद संघ के निर्णायक टीम से
जे पी यादव, संजीव सिंह, राकेश वर्मा
सुदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
।