परचून का सामान लेने आया साइकिल सवार अधेड़ को डंपर ने मारी टक्कर,डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बिधूना,औरैया(यूपी)। कस्बे के बाईपास रोड पर एक डंपर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अधेड़ को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रठगांव निवासी रामलखन(52) पुत्र रामदुलारे अपने गांव में परचून की दुकान किए थे। सुबह वह साइकिल से सामान लेने बिधूना आए हुए थे तभी बाईपास रोड पर पीछे से आ रहे डंपर ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उक्त घटना की जानकारी होते ही मृतक की पत्नी बेटे सहित अस्पताल पहुंचे ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।