बुलन्दशहर के गुलावठी में जल निकासी की समस्या से मिलेगी निजात।

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर, यूपी। बुलन्दशहर के गुलावठी में नगर स्थित ग्वाल गोपाल गोशाला के पानी की निकासी हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया द्वारा नाले का निर्माण कराया गया है।

मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ इस नाले का लोकार्पण किया। डॉ अंतुल तेवतिया ने कहा कि इस नाले के निर्माण से श्री ग्वाल गोपाल गोशाला सहित आसपास के क्षेत्र की जल निकासी की समस्या हल होगी।

उन्होंने भविष्य में भी गौहित में सदेव उपस्थित रहने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मंगल चपराना, गोशाला अध्यक्ष कुलदीप सिंघल, महामंत्री मयंक अग्रवाल, पारित चौधरी, पुनीत सिंघल, प्रेम भूषण मित्तल, पुरानी मंडी अध्यक्ष अजय गर्ग, किराना एसोसिएशन हिमांशु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, बंटी तेवतिया, हेमंत कंसल, जुगनू गर्ग, कुलदीप नय्यर, निखिल सिंहल, रामजी लाल , राजू अरोरा, संजीव अग्रवाल, हर्ष गोयल, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सुधीर शर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।