महोबा,यूपी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में साधु अनोखी प्रतिज्ञा,चोटी से बांध रामरथ खीच रहा साधु। 92 की कसम को पूरा करने अयोध्या जा रहा साधु,501 किलोमीटर की दूरी तय कर 22 जनवरी को पहुँचेगा अयोध्या।
महोबा में हिन्दू संगठनों ने साधु पर की पुष्प वर्षा, अनोखी कसम को पूरा कर रहे साधु को देख लोग अचंभित, 170 किलोमीटर की दूरी तय कर आज पहुँचा महोबा, मध्य प्रदेश के दमोह जिले का रहने बाला है बाबा बद्री, पीएम- सीएम को बताया राम मंदिर बनने का नायक।