प्रयागराज मण्डल के डी एस ए ग्राउंड मे फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप का खेला गया फाइनल मैच।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले की 14 टीमे एवं रेलवे की 2 टीमों ने प्रतिभाग किया।


Prayagraj,up: प्रयागराज मण्डल खेल कूद संघ द्वारा आयोजित फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप का फाइनल मैच दिनांक 13 जनवरी 2024 को खेला गया l फाइनल मुकाबला रेलवे ए बनाम एकेडमी ए के बीच खेला गया। दोनो ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया परिणाम स्वरूप दोनों ही टीमों का स्कोर 3-3 के बराबरी पर रहा। उसके बाद मैच के फाइनल निर्णय के लिए ट्राई बेकर का सहारा लिया गया। जिसमे रेलवे ए की टीम ने जीत हासिल की।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सीरन अयूबी रहे। फाइनल मैच में सटीक निर्णय लेते हुए मैच रेफरी की भूमिका में संजीव सिंह , आसिफ एवं जैक रहे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक महोदय हिमांशु बडोनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण, अध्यक्ष रेल भर्ती बोर्ड प्रयागराज, मंडल स्पोर्ट्स ऑफिसर आदि रहे।