इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार , फूलपुर लोकसभा पर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत : हलीम अंसारी।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Pryagraj,up: लोकसभा चुनाव बहुत नजदीक है, ऐसे में नेता लोग तैयारी में जुट गए हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हलीम अंसारी ने एक वार्ता में इस बार फूलपुर सांसद से संतुष्टि के सवाल पर बताया कि फूलपुर सांसद से जनता संतुष्ट नहीं है, लोकसभा में रोजगार के साधन का विकास इफ्को के रूप में कांग्रेस सरकार ने किया था लेकिन तब से कोई उद्दोग नहीं लग सका जिससे लोगों को रोजगार मिल सके, सड़कों में गड्ढे हैं और पानी की समस्या प्रमुख मुद्दा है, जनता त्रस्त है. बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है।

मुख्य रूप से व्योसाई, समाजसेवी जो इलाहाबाद में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं कांग्रेस नेता मोहम्मद हलीम अंसारी ने फूलपुर लोकसभा के मुद्दों के बारे में पूछने पर कहा की पच्चीस साल पहले कांग्रेस ने इफको फैक्ट्री लगवाया था उसके बाद रोजगार के लिए कोई काम नहीं हुआ, मुद्दा विकास का रहेगा, नवजवानों को दूसरे जगह जाने से रोकने के लिए फैक्ट्रिया लगें।

फूलपुर लोकसभा से चुनाव लड़ चुके मोहम्मद हलीम अंसारी खुद लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, जब यह पुछा गया कि क्या इंडिया गठबंधन से फूलपुर सीट कांग्रेस में जायेगी के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा की फूलपुर सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है लेकिन इसका निर्णय गठबंधन करेगा, लेकिन अगर कांग्रेस को जाएगी तो सब मिलकर जिताएंगे और विकास की धारा बहेगी।

राहुल गाँधी की न्याय यात्रा चल रही है जिसके फूलपुर आने के सवाल पर मोहम्मद हलीम अंसारी ने कहा कि उनकी चाहत है कि राहुल गाँधी की न्याय यात्रा फूलपुर से होकर गुजरे उनका प्रयास होगा।

मायावती ने इंडिया गठबंधन में आने से किनारा कस लिया दूसरी तरफ बीजेपी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में माहौल बना रही है, देखना होगा कांग्रेस नेता के दावे में कितना दम है कि फूलपुर लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन जीत पायेगा।