प्रयागराज पहुंची श्रीराम चरण पादुका यात्रा को शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

Prayagraj,up: चित्रकूट के भरतकूप से चलकर कौशांबी होते हुए प्रयागराज पहुंची श्रीराम चरण पादुका यात्रा को मंगलवार को शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। दर्शन के लिए लोगों ने ठंडी बातें भूलकर खुले आसमान के नीचे घंटों तक सड़क के किनारे खड़े रहे।

प्रयागराज से संगम की ओर बढ़ती यात्रा में भक्तों ने चरण पादुका के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की प्रतिमाएँ देखीं। यहां रुककर भक्तों ने चरण पादुका के साथ आराधना की और उन्हें स्पर्श किया। “जय श्रीराम” के नारे ने पूरे मार्ग को गूंथा। धूमनगंज में दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ के कारण पुलिस ने उचित दूरी बनाए रखने के लिए कदम उठाया। हाईकोर्ट के सामने भी दर्शन के लिए भीड़ जुटी, जहां लोगों ने चरण पादुका को स्पर्श किया। जहां यात्रा थमी, वहां लोग अपने हाथों में फूल लेकर खड़े रहकर आराधना करते रहे। महिलाएं और बच्चे भी इस अनूठे दर्शन का आनंद लेने में सक्रिय रूप से शामिल थे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी संगम क्षेत्र में स्थिति की नजरबंदी बनाए रख रहे थे ताकि यात्रा सुरक्षित रूप से प्रगट हो सके।

भरतकूप से रविवार को अयोध्या के प्रति रवाना हुई यात्रा दोपहर एक बजे प्रयागराज-कौशांबी सीमा पूरामुफ्ती पहुंची, जहां विहिप के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का हार्दिक स्वागत किया।


यात्रा ने बमरौली, धूमनगंज, सुलेमसराय, चौफटका, हाईकोर्ट, सिविल लाइंस, मेडिकल चौराहा, तिकोनिया को लांघकर संगम पहुंचाया, जहां अधिकारीगण ने चरण पादुका की आरती उतारी और सिर पर उठाया। विहिप गौरक्षा काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी, बाबा सत्य नारायण व तीन अन्य ने संगम स्नान कराया, इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम ब्रह्म निवास (अलोपीबाग) की ओर रुखीं।

यात्रा के दौरान मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी गण चरण पादुका का स्वागत करने वालों में शामिल रहे।