कानपुर देहात में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

कानपुर,देहात। जहाँ आज पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा है। पूरे देश में देशभक्ति की धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के बलिदानियों को याद किया जा रहा है। तो वही कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के जनपद कानपुर देहात में देखने को मिल रहा है जहां पर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

जनपद कानपुर देहात के जनपद न्यायालय में जहां जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण किया और संविधान की शपथ दिलाई। वही जिला अधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष नीरजरानी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, एसपी आवास पर पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय और उप संभागीय परिवहन कार्यालय में उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी ने ध्वजारोहण किया। वही सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह ने ध्वजारोहण किया।

वही नगर पालिका पुखरायां में चेयरमैन पूनम दिवाकर ने ध्वजारोहण किया। भोगनीपुर तहसील में एसडीएम ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जनपद कानपुर देहात की माती स्थित पुलिस लाइन में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई यूपी की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। वहीं विद्यालय से आए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सम्मानित किया।